
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दस' के 20 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन: "मैं गारंटी देता हूं..."
अभिषेक बच्चन की 2005 में रिलीज़ हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘दस’ ने आज अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे को खास अंदाज़ में बधाई दी और उनके काम की तारीफ की।
अमिताभ बच्चन बने बेटे के चीयरलीडर
हाल ही में अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘कालिधर लापता’ को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, वहीं ‘दस’ जैसी यादगार फिल्म के दो दशक पूरे होने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर अभिषेक की तारीफों के पुल बांध दिए। इसी बीच, एक फैन पेज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘दस’ में अभिषेक के किरदार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा:
“20 साल पहले अभिषेक बच्चन ने एक ऐसा किरदार निभाया जो सीधा दिल में उतर गया और आज भी याद किया जाता है।”
इस पोस्ट को अमिताभ बच्चन ने रीपोस्ट करते हुए लिखा:
“इस पर तो मैं गारंटी देता हूं... प्यार है भैयू।”
बिग बी की इस प्रतिक्रिया ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वे बेटे के काम पर गर्व महसूस करते हैं और खुलकर उसका समर्थन करते हैं।
'कालिधर लापता' के लिए भी मिली तारीफ
अमिताभ बच्चन ने इससे पहले ‘कालिधर लापता’ को लेकर भी अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। उन्होंने लिखा था:
“अभिषेक और फिल्म को मिल रही सराहना पढ़कर मुझे बेहद गर्व हो रहा है।”
ये पहली बार नहीं है जब बिग बी ने सार्वजनिक रूप से अपने बेटे के लिए इस तरह प्यार जताया हो। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अभिषेक का हौसला बढ़ाते रहते हैं।
एक यादगार फिल्म रही ‘दस’
निर्देशक अनुभव सिन्हा द्वारा बनाई गई ‘दस’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर थी, जिसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन और जायद खान जैसे सितारों ने दमदार भूमिकाएं निभाईं। फिल्म की कहानी एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर आधारित थी। ‘दस बहाने’ जैसे सुपरहिट गाने और स्टाइलिश एक्शन सीक्वेंसेज़ की वजह से यह फिल्म आज भी दर्शकों के जेहन में ताज़ा है।